आनी,
आयुष हैल्थ एंड बैलनेस सेंटर कराणा के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कराणा के जाबो में किया गया। जिसमें आयुष चिकित्सकों ने ग्रामीणों के बीपी. शुगर. एचबी . तथा स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और रोगियों को दवाइयां निःशुल्शक् वितरित की गई। आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा के प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यशपाल राणा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 96 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई ।जिसमें 82 ग्रामीणों के बीपी. 82 ग्रामीणों के ब्लड शुगर और 52 ग्रामीणों के एचबी की निशुल्क जांच की गई तथा दवाइयां भी बांटी गई।
इस अवसर पर योगा शिक्षक जीवानंद ने ग्रामीणों को योग और प्राणायाम केे माध्यम से स्वस्थ और फिट रहने के टिप्स दिए। इस स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी हेमराज. आशा कार्यकर्ता उमा देवी. उमा.शशि बाला. तथा निहाल चंद आदि मौजूद रहे।